
पीएम-सेतु (PM-SETU) योजना
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने पीएम-सेतु (PM-SETU) योजना के अंतर्गत उद्योग जगत को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है। इस योजना का उद्देश्य देश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप उन्नत बनाकर कौशल विकास और रोजगारपरकता को सशक्त करना है।
PM-SETU का पूर्ण नाम प्रधान मंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड ITIs है। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) है, जिसका क्रियान्वयन कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
योजना के प्रमुख घटक
- घटक–I: ITIs का उन्नयन
इस घटक के अंतर्गत ‘हब-एंड-स्पोक’ क्लस्टर मॉडल के माध्यम से देशभर में 1,000 ITIs का उन्नयन किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण को उद्योग-उन्मुख और आधुनिक बनाया जा सके। - घटक–II: NSTIs और उत्कृष्टता केंद्र
दूसरे घटक में पांच राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (NSTIs) की क्षमता में वृद्धि की जाएगी तथा इनमें पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOEs) की स्थापना की जाएगी।
प्रबंधन व्यवस्था
उन्नत ITIs का संचालन स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के माध्यम से किया जाएगा। इस साझेदारी संरचना में 51% हिस्सेदारी उद्योग जगत के प्रमुख भागीदारों की और 49% हिस्सेदारी सरकार की होगी।
वित्तीय प्रावधान
इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय हिस्से के 50% तक का सह-वित्तपोषण एशियाई विकास बैंक (ADB) और विश्व बैंक द्वारा किया जा रहा है।
अतः पीएम-सेतु योजना का लक्ष्य कौशल प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना और उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है।




